Khalid Javed

खालिद जावेद उर्दू कथा-साहित्य के सशक्त हस्ताक्षर हैं। ९ मार्च १९६३ को उत्तर प्रदेश के बरेली में इनका जन्म हुआ। दर्शनशास्त्र और उर्दू साहित्य पर समान अधिकारी रखते हैं। रूहेलखण्ड विश्वविधालय में पाँच साल तक दर्शनशास्त्र का अध्यापन भी किया है। अभी जामिया मिल्लिया इस्लामिया वी. वी. के उर्दू विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। उनके तीन कहानी संग्रह और दो उपन्यास मौत की किताब तथा नेमतखाना प्रकाशित हो चुके हैं। कहानी बुरे मौसम में के लिए उन्हे कथा-सम्मान मिल चुका है। वर्जीनिया में आयोजित वर्ल्ड लिटरेचर कॉन्फ्रेंस-२००८ में उन्हे कहानी पाठ के लिए आमन्त्रित किया गया था।