Rashmi Sharma

निवास: राँची, झारखण्ड। राँची विश्वविधालय से पत्रकारिता में स्नातक, इतिहास में स्नातकोतर। विभिन्न राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में कहानी, कविता, लेख, यात्रा-व्रत्तान्त इत्यादि का नियमित प्रकाशन। कविता-संग्रह नदी को सोचने दो, मन हुआ पलाश और वक्त की अलगनी पर। एक दशक तक सक्रिय पत्रकारिता करने के बाद अब पूर्णकालिक रचनात्मक लेखन एवं स्वतन्त्र पत्रकारिता। सी.एस.डी.एस. नेशनल इन्क्लूसिव मीडिया फेलोशिप (२०१३) प्राप्त। रूप-अरूप ब्लॉग (जनवरी २००८ से सक्रिय)।