Lipika Saha

जन्म: ३० दिसम्बर १९६५। शिक्षा: स्नातक (गोरखपुर विश्वविधालय, १९८३)। अनुवाद एवं लेखन: बांग्ला से हिन्दी एवं हिन्दी से बांग्ला में कहनियों, उपन्यासों, कविताओं एवं लेखों का अनुवाद। पहला अनूदित ग्रन्थ पथेर पांचाली (हिन्दी से बांग्ला। २००६), बांग्ला की अग्रणी प्रकाशन संस्था आनन्द पब्लिकेशन से प्रकाशित।