Kaberi Raichaudhary

जन्म: २३ फ़रवरी १९७२। शिक्षा: कोलकाता विश्वविद्यालय से स्नातक (इतिहास ऑनर्स), विशेष अध्ययन-मनोविज्ञान। कृतियाँ: बचपन से ही में रुचि। सन् २००० से कहानी एवं कविता के माध्यम से साहित्य जगत् में पदार्पण किया। अब तक २६ उपन्यास, ४ कहानी संग्रह, २ काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुकें हैं। बांग्ला की यह लोकप्रिय साहित्यकार बाल एवं किशोर साहित्य में भी दखल रखती हैं। हाल ही में रवीन्द्रनाथ ठाकुर की माँ पर लिखा इनका उपन्यास ठाकुरबाड़ीर सारदासुन्दरी बहुत चर्चित एवं प्रशंसित रहा है। पहली बार इसके माध्यम से रवीन्द्रनाथ की माँ पर आलोकपात हुआ है। बांग्ला में इसे क्लासिक उपन्यास की श्रेणी में गिना जा रहा है।