Author details

Madan Mohan
जन्म: १ जुलाई १९४७ कू उत्तर प्रदेश के सन्त कबीर नगर जिले के बनकसिया गाँव में। कृतियों में पाँच कहानी-संग्रह-छलांग, बच्चे बड़े हो रहे हैं, हारू, चंपा तथा अन्य कहानियाँ, पाताल-पानी व दो उपन्यास-जहाँ एक जंगल था और आहत-नाद। दो कहानी-संग्रह-अम्मा का सन्दूक और चुनी हुई कहानियाँ शीघ्र प्रकाश्य। कहानी संग्रह बच्चे बड़े हो रहे हैं के लिए कथाश्री सम्मान तथा उपन्यास जहाँ एक जंगल था के लिए प्रेमचंद स्मृति तथा सम्मान। कहानियाँ उर्दू, बँग्ला, मलयाली तथा भोजपुरी भाषाओं में अनूदित।