Khursheed Alam

डॉ. खुर्शीद आलम उर्दू साहित्य में एम. ए., पी-एच. डी. हैं। उर्दू में कहानियाँ लिखते हैं। पैंतीस से अधिक पुस्तकों के लेखक, सम्पादन एवं अनुवादक। आपकी कई कहानियों का हिन्दी के अतिरिक्त मराठी, गुजराती, तमिल, कन्नड़ और अँग्रेजी में अनुवाद प्रकाशित हुआ है। हिन्दी और उर्दू को अनुवाद के माध्यम से जोड़ने में सक्रियता से संलग्न। डॉ. आलम हिन्दी साहित्य की सेवा के लिए हिंदीतर भाषी लेखक पुरस्कार से सम्मानित हैं। आप उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी, लखनऊ द्वारा पुरस्कृत हैं, साथ ही उर्दू साहित्य सेवा के लिए ऑल इण्डिया मीर एकेडमी, लखनऊ द्वारा इम्तियाज़-ए-मीर, से भी सम्मानित हैं।