Author details

Bano Qudsiya
बानो कुदसिया (1928-2017) जिन्हें बानो आपा के नाम से भी जाना जाता है, एक पाकिस्तानी उपन्यासकार, नाटककार और अध्यात्मवादी थीं। उन्होंने उर्दू में भरपूर साहित्य लिखा; उपन्यास, नाटक और लघु कथाएँ भी लिखीं। वे अपने उपन्यास राजा गिद्ध के लिए सबसे ज़्यादा जानी जाती हैं। उन्होंने उर्दू और पंजाबी दोनों भाषाओं में टेलिविज़न और मंच के लिए भी लिखा। उनके नाटक आधी बात को क्लासिक कहा गया है। बानो कुदसिया का जन्म फ़िरोज़पुर, (ब्रिटिश भारत में), कुदसिया चट्टा में हुआ था। वे भारत-विभाजन के बाद अपने परिवार के साथ लाहौर चलीं गयीं और कक्षा ५ में पढ़ते हुए छोटी कहानियाँ लिखना शुरू कर दिया। उन्होंने लाहौर के किन्नैर्ड कॉलेज से स्नातक और फिर गवर्नमेंट कॉलेज यूनिवर्सिटी लाहौर से १९५१ में उर्दू साहित्य में परास्नातक किया।