Mobin Jahoroddeen

मोबीन जहोरोद्दीन का जन्म 03 अप्रैल 1985 को महाराष्ट्र के नांदेड जिले, धर्माबाद तहसील के चिकना गाँव में हुआ। प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा गाँव में प्राप्त करने के बाद बी. ए. की शिक्षा के लिए धर्माबाद नगर के लाल बहादुर शास्त्री महाविधलय में दाखिला लिया। तत्पश्चात् सन् 2009 में हैदराबाद विश्वविध्यालय से एम. ए. हिन्दी (स्वर्णपदक) की उपाधि तथा हिन्दी में अनुवाद अध्धयन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा सम्पन्न। सन् 2010 में एम. फिल. पूर्ण किया। देश-विदेश की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं तथा संपादित किताबों में एक दर्जन से अधिक शोध आलेख प्रकाशित।